8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण अगलगी में नकदी समेत लाखों का सामान जल कर राख

राघोपुर : जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र की चकसिंगार पंचायत के वार्ड नंबर पांच में मंगलवार की दोपहर दो बजे के करीब भीषण अगलगी में आधा दर्जन घर जल गये. घटना के वक्त सभी गेहूं की कटनी करने खेत में गये हुए थे. आग की लपटें देख वहां जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना […]

राघोपुर : जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र की चकसिंगार पंचायत के वार्ड नंबर पांच में मंगलवार की दोपहर दो बजे के करीब भीषण अगलगी में आधा दर्जन घर जल गये. घटना के वक्त सभी गेहूं की कटनी करने खेत में गये हुए थे.

आग की लपटें देख वहां जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की इस घटना में नकद समेत लाखों रुपये के सामान जल गये.
घटना के संबंध में पीड़िता फूला देवी ने बताया कि मंगलवार को वह गेहूं की कटनी के लिए खेत में गयी थी. दोपहर दो बजे के आसपास दिनेश पासवान के घर से आग की लपटें उठने लगीं.
आग की लपटें देख सभी उस ओर दौड़ पड़े. इससे पहले की लोग आग पर काबू पाते तेज हवा के झोंके के साथ आग की लपटों ने और विकराल रूप ले लिया तथा देखते-ही-देखते अगल-बगल के और पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग को बेकाबू होते देख इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी.
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फूला देवी ने बताया कि जीविका समूह में जमा करने के लिए घर में रखा पंद्रह हजार रुपये नकद, जेवरात, फर्नीचर, खाद्यान्न आदि जल गये.
वहीं पिंकी देवी ने बताया कि घर में रखा पांच हजार रुपये नकद व अन्य सामान जल गये. अगलगी की घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अगलगी की जानकारी सीओ राणा अक्षय प्रताप सिंह को दी गयी है. साथ ही अग्निपीड़ित परिवारों को जल्द-से-जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की भी मांग की गयी है.
महनार में एक घर जलकर राख
महनार नगर के वार्ड नंबर 27 देसराजपुर में आग लगने की घटना में एक व्यक्ति का घर जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच पर काबू पाया और अगलगी की बड़ी घटना होने से रोका. अगलगी की घटना में देसराजपुर वार्ड नंबर 27 निवासी शिवजी राय का घर जला. आग खाना बनाने के दौरान लगी.
महनार अंचलाधिकारी शिवशंकर गुप्ता ने अगलगी के पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र सरकारी सहायता मुहैया कराने की बात कही है. वहीं राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार मौके पर पहुंच क्षति का आकलन किया. पीड़ित के अनुसार घर में रखा पेटी, संदूक, कपड़े, पैसा सहित सभी चीज जलकर राख हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें