Advertisement
जहानाबाद : हीरो एजेंसी के गोदाम में आग, 324 बाइकें खाक
जहानाबाद में खेत से निकली चिन्गारी से हुआ हादसा एजेंसी से हटा कर गोदाम में रखी गयी थीं गाड़ियां जहानाबाद : खेत की झाड़ी में लगी आग से निकली चिन्गारी से पटना-गया एनएच 83 किनारे कड़ौना पेट्रोल पंप के पास सांईं हीरो एजेंसी के गोदाम में सोमवार की दोपहर आग लग गयी, जिससे गोदाम में […]
जहानाबाद में खेत से निकली चिन्गारी से हुआ हादसा
एजेंसी से हटा कर गोदाम में रखी गयी थीं गाड़ियां
जहानाबाद : खेत की झाड़ी में लगी आग से निकली चिन्गारी से पटना-गया एनएच 83 किनारे कड़ौना पेट्रोल पंप के पास सांईं हीरो एजेंसी के गोदाम में सोमवार की दोपहर आग लग गयी, जिससे गोदाम में रखीं 324 बाइकें जलकर खाक हो गयीं. इन बाइकों की अनुमानित कीमत एक करोड़ 58 लाख बतायी जा रही है.
आग इतनी भयावह थी कि दमकल की चार गाड़ियों ने काबू पाया. एजेंसी के संचालक संजय कुमार सिंह गोपालगंज जिले के हैं. इस मामले में सांईं एजेंसी के सेल्स मैनेजर मनीष कुमार सिंह ने कड़ौना ओपी में एक आवेदन दिया है, जिसमें अज्ञात कारण का जिक्र कर अज्ञात लोगों पर संदेह जताया गया है.
गोदाम के मकान मालिक बिगन नाथ शर्मा ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह घर पर खाना खा रहे थे. इसी दौरान दिल्ली में रहने वाले उनके बेटे ने उन्हें फोन कर बताया कि अपने मकान के गोदाम में आग लगी हुई है. वे मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी. घंटों प्रयास के बाद दमकल गाड़ियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि 324 गाड़ियां जल गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement