शहर में सार्वजनिक जगहों पर नहीं हैं शौचालय, लोग परेशान
Advertisement
पाेखवां गांव में शौच गये युवक की करेंट से मौत
शहर में सार्वजनिक जगहों पर नहीं हैं शौचालय, लोग परेशान जहानाबाद सदर : शहर में सार्वजनिक जगहों पर शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण बाजार आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. शहरवासी तो घर की ओर रुख कर जाते हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों को वैसी स्थिति में […]
जहानाबाद सदर : शहर में सार्वजनिक जगहों पर शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण बाजार आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. शहरवासी तो घर की ओर रुख कर जाते हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों को वैसी स्थिति में काफी दिक्कत होती है. सार्वजनिक जगहों पर मूत्रालय की व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग खुले में ही मूत्र त्याग करते हैं, जिसकी दुर्गंध से लोगों को बहुत दिक्कत होती है. इसके साथ ही इससे बीमारियों के फैलने का भी डर रहता है. शौचालय नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ती है. शौच लगने पर महिलाओं को अपने किसी रिश्तेदार का ठिकाना ढूंढ़ती है. वहीं, जिनका कोई परिचित नहीं है उसकी सबसे ज्यादा फजीहत होती है.
इन जगहों पर शौचालय की जरूरत: बाजार स्थित हाट, सब्जी मंडी, सट्टी मोड़, शिवाजी पथ, थाना रोड, अस्पताल मोड़, अरवल मोड़, राजाबाजार, काको मोड़, अांबेडकर चौक, मलहचक मोड़, ऊंटा मोड़ आदि प्रमुख जगह हैं.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
बाजार में जगह का अभाव है, जिसके सार्वजनिक जगहों पर शौचालय एवं मूत्रालय नहीं बनाये जा सके हैं.
संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement