जहानाबाद : गुड़ियारीपर गांव निवासी तीन युवकों के साहसिक प्रयास ने बुधवार की शाम ट्रेन हादसे को टालते हुए सैकड़ों लोगों की जान बचायी थी. ट्रेन (53213) अप पैसेंजर पटना से गया जा रही थी. कनौदी के पास ओवरहेड तार टूटा था. तभी इन युवाओं ने हवा में लाल टी-शर्ट लहराते हुए ट्रेन को रोक बड़ा हादसा को टाल दिया था. गांव के समीप कालेज मैदान में क्रिकेट खेलने जा रहे युवकों की नजर टूटे हुए तार पर गयी थी. सभी लोग सशंकित थे कि अगर कोई ट्रेन आ गयी तो बड़ा हादसा हो जायेगा,
तभी इन युवकों ने ट्रेन का हॉर्न सुनकर साहस दिखाते हुए पटरी पर लाल टी-शर्ट लहराते हुए दौड़ लगा दी. इशारों को भांप ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने के साथ-साथ विद्युत स्टैंड को भी नीचे कर दिया था जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया.