जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज मोहल्ले की निवासी 15 वर्षीया एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लड़की के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमें गया जिला के मुफ्फसिल निवासी मो पिक्कू नामक युवक को आरोपित किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि किशोरी छह फरवरी की सुबह अपने घर से निकली थी. उसके बाद वह वापस नहीं लौटी.
लड़की के परिजनों ने अपने रिश्तेदारों और उसके सहेलियों के पास संपर्क साधा लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. यह भी बताया गया है कि मुफ्फसिल निवासी आरोपित युवक जाफरगंज में ही दुकान खोलकर मुर्गा बेचने का काम करता है. आरोप लगाया गया है कि इसी युवक ने उसकी बेटी को बदनीयति से बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है. प्रथम दृष्ट्या पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग का मामला मानकर तहकीकात शुरू की है. लड़की को बरामद करने और आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए उसके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गयी है.