जहानाबाद : शहर के राजाबाजार मुहल्ले में रहने वाला एक छात्र विगत तीन दिनों से लापता है. काफी खोजबीन के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर उसके पिता अभय कुमार सिन्हा ने अपने पुत्र का अपहरण कर लिये जाने की आशंका व्यक्त की है और इसकी सूचना नगर थाने में दी है. बताया गया है कि ढोढ़ा-कुर्था गांव का मूल निवासी और 10वीं क्लास का छात्र अमित कुमार राजाबाजार में राजेंद्र प्रसाद के मकान में बतौर किरायेदार के रूप में रहकर पढ़ाई करता है. चार फरवरी को वह सब्जी खरीदने के लिए बाजार को निकला था. उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. जब इसकी सूचना उसके पिता को लगी तब उसके परिवार में कोहराम बच गया.
उन्होंने उसके दोस्तों एवं मोहल्ले के अन्य लोगों के अलावा अपने सभी सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. तब उन्होंने बुधवार को नगर थाने में आवेदन देकर अपने पुत्र का अपहरण कर लिये जाने की आशंका व्यक्त की है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. लापता छात्र की खोजबीन की जा रही है.