जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी के समीप संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार की मध्य रात्रि चोरी हो गयी. चोर गिरोह ट्रेनिंग सेंटर से तकरीबन पांच लाख रुपये मूल्य के 20 लैपटॉप, चार्जर एवं अन्य सामान लेकर फरार हो गये. केंद्र के संचालक कड़ौना निवासी श्यामदेव सिंह ने एफआइआर दर्ज करायी है जिसमें गांव के ही चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. ओपी प्रभारी राजाराम ने शुक्रवार को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय है.
पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के संबंध में बताया गया है कि कौशल विकास केंद्र में तकनीकी शिक्षा की ट्रेनिंग देने के लिए एक कमरे में 20 लैपटॉप सहित लाखों रुपये मूल्य के अन्य सामान रखे हुए थे. छठ पर्व को लेकर सेंटर बंद था. उसी दौरान चोरों का गिरोह मेन गेट का ताला तोड़ दिया तथा कमरे में रखे लैपटॉप सहित अन्य सामान ले भागे.
अन्य सामान तितर-बितर हालत में फेंका हुआ था. पुलिस को यह भी सूचित किया गया है कि खटखटाहट की आवाज सुनकर केंद्र की निगरानी करने वाले ने टॉर्च जलाया. उस दौरान गांव के ही चार लोग समेत अन्य लोगों को भागते देखा गया . जिन ग्रामीणों को चोरी की घटना में आरोपित किया गया है वह फिलहाल फरार है. वैसे कड़ौना ओपी की पुलिस चोरी की इस घटना से संबंधित अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.