17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अफसरों ने संभाली ड्यूटी

जहानाबाद : दशहरे पर शहर में विधि-व्यवस्था पूरी तरह बहाल रहे, असामाजिक तत्वों की एक ना चले, इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह जागरूक है. बुधवार को दिन से ही दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों और सशस्त्र बलों ने ड्यूटी की कमान संभाल ली है. शहर के सभी चौक-चौराहों के अलावा पूरे जिले में 58 स्थानों […]

जहानाबाद : दशहरे पर शहर में विधि-व्यवस्था पूरी तरह बहाल रहे, असामाजिक तत्वों की एक ना चले, इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह जागरूक है. बुधवार को दिन से ही दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों और सशस्त्र बलों ने ड्यूटी की कमान संभाल ली है. शहर के सभी चौक-चौराहों के अलावा पूरे जिले में 58 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस बार शहर में काफी संख्या में लगभग हरेक मोड़ पर महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है.

उनके साथ पुरुष पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

आकर्षण का केंद्र बना है ठाकुरबाड़ी मेला :हर साल की भांति इस वर्ष भी ठाकुरबाड़ी में मेला लगाया गया है. खासियत यह है कि इस दशहरे पर मेले को विस्तारित किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना है. ठाकुरबाड़ी परिसर में इस वर्ष झूलों की संख्या बढ़ायी गयी है, जिसका आनंद बच्चे उठा रहे है. नाव झूला, कठघोड़वा का झूला, डोली झूला, स्कूटर राउंडिंग के अलावा काफी संख्या में तरह-तरह के लगाये गये झूले का आनंद लोग उठा रहे हैं. पूरे परिसर में पूजा के सामान, खिलौने के स्टॉल सजे हुए हैं. चाट-गोलगप्पे, आइसक्रीम के अलग काउंटर हैं. इसके अलावा हाट एरिया और मलहचक में भी मेले का लोग आनंद उठा रहे हैं.
रॉलेक्स व रंगीन लाइटों से जगमगा रहा शहर :पूजा समिति के लोगों ने दशहरे के उपलक्ष्य में शहर को आकर्षक ढंग से सजाया है. एक से बढ़कर एक भव्य पंडाल तो बनाये ही गये हैं, सजावट भी सतरंगी छटा बिखेर रही है. ठाकुरबाड़ी मोड़ से लेकर संगम घाट तक, पुराना थाना रोड, सट्टी मोड़, सब्जी मंडल, पाठक टोली, पंचमहल्ला , मलहचक मोड़ से बाल्टी फैक्टरी मोड़ , चंद्रवंशी नगर से न्यू इंडोर स्टेडियम, ऊंटा मोड़ , काको मोड़, अरवल मोड़ से अस्पताल मोड़, वतीस वंभरिया से आंबेडकर चौक व स्वामी सहजानंद संग्रहालय तक सजावट की गयी है. सड़क के दोनों किनारे रोशनी के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. शहर जगमगा रहा है. लाल, पीले, नीले, हरे, गुलाबी और सफेद लाइटें और रॉलेक्स अद्भुत छटा बिखेर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें