आयोजन. गांधी मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह
Advertisement
प्रभारी मंत्री फहरायेंगे तिरंगा
आयोजन. गांधी मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मैदान की करायी गयी साफ-सफाई महादलित टोलों में भी तिरंगा फहराया जायेगा जहानाबाद : जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह उमंग व उत्साह के साथ मनाया जायेगा. मुख्य समारोह स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित होगा जहां जिले के प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह झंडोत्तोलन करेंगे. स्वतंत्रता […]
मैदान की करायी गयी साफ-सफाई
महादलित टोलों में भी तिरंगा फहराया जायेगा
जहानाबाद : जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह उमंग व उत्साह के साथ मनाया जायेगा. मुख्य समारोह स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित होगा जहां जिले के प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह झंडोत्तोलन करेंगे. स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गांधी मैदान की विशेष रूप से साफ-सफाई के साथ ही गड्ढों को भरा गया है, ताकि बारिश के मौसम में समारोह में किसी तरह का खलल उत्पन्न नहीं हो. स्वतंत्रता दिवस को लेकर परेड की भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को ही जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक द्वारा परेड का अंतिम रूप से निरीक्षण किया गया था. वहीं स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों की भी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत प्रभातफेरी के साथ होगी. जिला मुख्यालय के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों द्वारा शहर में प्रभातफेरी निकाली जायेगी. प्रभातफेरी के उपरांत कारगिल स्मारक पर माल्यापर्ण किया जायेगा. मुख्य समारोह में शामिल होने से पूर्व प्रभारी मंत्री एवं जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया जायेगा. तत्पश्चात परेड की सलामी लेने के बाद झंडोत्तोलन किया जायेगा. मुख्य समारोह के उपरांत ही जिले के अन्य कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में फैंसी मैच का भी आयोजन होगा. जिसमें नागरिक एकादश तथा प्रशासन एकादश की टीम भाग लेगी. सभी कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अब्दूलबारी नगर भवन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी करा ली गयी है. कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों का चयन भी कर लिया गया है. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति की जायेगी. जिला कला एवं संस्कृति मंच द्वारा कार्यक्रम का चयन किया गया है. इस संस्कृति संध्या में भाग लेने वाले सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को ससमय कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है.
महादलित टोलों में भी फहराया जायेगा तिरंगा:जिले के सभी महादलित टोलों में तिरंगा फहराया जायेगा. टोले के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झंडोत्तोलन कराया जायेगा, ताकि उन्हें भी स्वतंत्रता का एहसास हो सके. महादलित टोलों पर जिले के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह स्वयं अंबेदकर नगर महादलित टोला में झंडोत्तोलन के अवसर पर उपस्थित रहेंगे. वहीं अन्य सभी पदाधिकारियों को भी महादलित टोलों से संबंधित सूची उपलब्ध करायी गयी है जहां उन्हें झंडोत्तोलन के अवसर पर उपस्थित रहना है.
खूब हुई तिरंगे की खरीदारी
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में जमकर तिरंगे की बिक्री हुई. तिरंगा झंडा बेचने को लेकर कई दुकानें सजी थी. जहां हर आकार का तिरंगा झंडा उपलब्ध था. कपड़े से बना तिरंगा लोगों की पहली पसंद बनी. वहीं नन्हे-नन्हे बच्चे प्लास्टिक से बने झंडे की भी खरीदारी कर रहे थे. तिरंगे को देख लोगों में देशप्रेम का भाव जागृत हो रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement