जहानाबाद : जिले के पटना-गया मुख्य मार्ग स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप से पुलिस ने शराब के नशे में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति कड़ौना ओपी क्षेत्र के मिल्की पर निवासी गिरजेश प्रसाद एवं कल्पा ओपी क्षेत्र के दाउदपुर निवासी सत्येंद्र प्रसाद बताया जाता है. इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस पटना-गया मुख्य मार्ग पर बीते दिन शाम को मोटरसाइकिल जांच कर रहे थे.
तभी पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार उक्त दोनों व्यक्ति जहानाबाद से बाजार कर घर लौट रहे थे. पुलिस ने जब मोटरसाइकिल रोकने का इशारा किया तो आरोपित मोटरसाइकिल लेकर भागने का प्रयास किया . लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. दोनों आरोपित आपस में रिश्ते से साला-बहनोई बताये जाते है. पुलिस ने शराब पीने की पुष्टि करने हेतु युवक को सदर अस्पताल जहानाबाद लाया जहां चिकित्सकों ने उनकी जांच की . जांच में एल्कोहल सेवन करने की पुष्टि हुई है.