जहानाबाद (नगर) : जिले का 32वां जिला सृजन दिवस एक अगस्त को मनाया जायेगा. जिला सृजन दिवस को यादगार बनाने को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. सृजन दिवस समारोह में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करायी जा रही है. सृजन दिवस समारोह गांधी मैदान में आयोजित होगा, जहां विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपनी उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया जायेगा. जिला सृजन दिवस को लेकर जिले के सभी विद्यालयों में वाद-विवाद,
पेंटिंग, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया है. इन आयोजनों में जिला स्तर पर टॉप थ्री आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं, सृजन दिवस पर गांधी मैदान में 40 स्टॉल लगाये जायेंगे. इन स्टॉलों पर अलग-अलग विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं को मॉडल के रूप में प्रस्तुत करते हुए लोगों को उससे अवगत कराया जायेगा. विभागीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित मॉडल तैयार कराने में जुटे हैं. सृजन दिवस को यादगार बनाने के लिए अधिकारियों के साथ डीएम ने कई दौर की बैठकें की हैं.