जहानाबाद (नगर) : भारत संचार निगम लिमिटेड के सभी यूनियन और एसोसिएशन के आह्वान पर दूरसंचार कर्मी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे और अपनी मांगों को लेकर दूरभाष केंद्र में प्रदर्शन किया. बीएसएनएल कर्मी तीसरा वेतन संशोधन की मांग, जो एक जनवरी, 2017 से लंबित है, को लेकर हड़ताल पर रहे. हड़ताली कर्मियों का कहना था कि दूरसंचार विभाग से प्रतिनियुक्त आरटीएस पदाधिकारी को सातवें वेतन का लाभ मिल रहा है
जबकि बीएसएनएल के अंतर्गत आनेवाले पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को एक साजिश के तहत तीसरे वेतन संशोधन का लाभ देने से वंचित किया जा रहा है. कर्मियों का कहना था कि 90 प्रतिशत से अधिक बीएसएनएल के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए यह उनकी सेवा का अंतिम वेतन संशोधन है. ऐसे में अगर कर्मियों एवं पदाधिकारी को एक जनवरी, 2017 से संशोधित वेतन नहीं मिलता है, तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. हड़ताली कर्मियों में गणेश पासवान, सुदामा पासवान, अजय कुमार सिन्हा, अशोक कुमार, उमेश प्रसाद समेत अन्य शामिल थे.