Advertisement
हत्या के आरोपित पति समेत चार को भेजा जेल
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के बभना मुहल्ले में कांति देवी नामक महिला की प्रताड़ना के बाद बेरहमी से की गयी हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार सभी चार आरोपितों को मंगलवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. मृतका के पति सूरज कुमार ,देवर चांद कुमार,चौमीन विक्रेता जितेंद्र राम एवं टेंपोचालक विक्रम दास को नामजद बनाया […]
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के बभना मुहल्ले में कांति देवी नामक महिला की प्रताड़ना के बाद बेरहमी से की गयी हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार सभी चार आरोपितों को मंगलवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. मृतका के पति सूरज कुमार ,देवर चांद कुमार,चौमीन विक्रेता जितेंद्र राम एवं टेंपोचालक विक्रम दास को नामजद बनाया गया है. उक्त चारों आरोपितों को पुलिस ने शव बरामद करने के बाद गिरफ्तार किया था. इस संबंध में मृतका के पिता मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भैसवां निवासी भौसागर राम के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी के सूचक उक्त व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी पुत्री की शादी पांच साल पूर्व हुई थी. उस समय क्षमता के अनुसार उपहार दिये गये थे. बाद में दामाद सूरज कुमार 50 हजार रुपये की नाजायज मांग करने लगा. रुपये नहीं देने पर कई बार उसकी पुत्री के साथ मारपीट की गयी थी और अंतत: उसकी हत्या कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement