19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बॉडीगार्ड समेत सात सस्पेंड

जहानाबाद : पीएचइडी सह कानून मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के तीन बॉडीगार्ड समेत सात सुरक्षाकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है. पुलिसकर्मियों का निलंबन तीन जून की रात जिले के टेहटा बाजार स्थित पीएचइडी के पंप हाउस से अंगरक्षक जितेंद्र पासवान की एक कारबाइन, 70 कारतूस और दो मैगजीन चोरी होने के मामले में […]

जहानाबाद : पीएचइडी सह कानून मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के तीन बॉडीगार्ड समेत सात सुरक्षाकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है. पुलिसकर्मियों का निलंबन तीन जून की रात जिले के टेहटा बाजार स्थित पीएचइडी के पंप हाउस से अंगरक्षक जितेंद्र पासवान की एक कारबाइन, 70 कारतूस और दो मैगजीन चोरी होने के मामले में हुआ है. शुक्रवार को एसपी आदित्य कुमार ने सात सुरक्षाकर्मियों के निलंबन की पुष्टि की है. साथ ही यह भी कहा है कि चोरी गये हथियार के संबंध में यदि हकीकत नहीं बतायी गयी तो ड्यूटी पर रहे तीन बॉडीगार्ड, एक हवलदार व तीन आरक्षियों को नौकरी से बरखास्त कर दिया जायेगा. जिन सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड किया गया है,उनमें जितेंद्र पासवान, शिवचंद्र राम, धनेश कुमार, अजय कुमार, रामप्रवेश कुमार, नंहेश्वर प्रसाद व उमेश ठाकुर शामिल हैं.

इनमें जितेंद्र पासवान समेत तीन मंत्री के अंगरक्षक थे. घटना तीन जून की रात को हुई थी. मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा दो दिवसीय भ्रमण पर थे. रात में उनके बॉडीगार्ड व सुरक्षाकर्मियों समेत आठ लोग टेहटा मेला रोड स्थित पीएचइडी के पंप हाउस में ठहरे थे. मंत्री समीप के अपने पैतृक गांव सुगांव में ठहरे हुए थे. सात सुरक्षाकर्मियों के अलावा आठवां व्यक्ति मंत्री का निजी चालक शिव कुमार था. उसी रात अंगरक्षक जितेंद्र पासवान की कारबाइन, कारतूस और मैगजीन जो एक बैग में रखा था, उसकी चोरी हो गयी थी. एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और पाया था कि हथियार चोरी की घटना लापरवाही के साथ-साथ मिलीभगत का परिणाम है.

सुरक्षा के मानक का नहीं रखा ख्याल

एसपी ने सुरक्षाकर्मियों निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि पंप हाउस में ठहरे बॉडीगार्ड समेत सभी सातों पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा के मानक का ख्याल नहीं रखा. चार से अधिक गार्ड रहने पर संतरी ड्यूटी लगायी जाती है, लेकिन पंप हाउस में ठहरे पुलिसकर्मियों ने ऐसा नहीं किया. हथियारों को राम भरोसे छोड़कर सो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें