32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जंगल में जुटे नक्सली, पुलिस ने चलाया कांबिंग ऑपरेशन, बालेश्वर कोड़ा की पत्नी गिरफ्तार

लखीसराय / जमुई : लखीसराय और जमुई के जंगलों में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस को दोहरी सफलता मिली है. कांबिंग ऑपरेशन में मुंगेर की भीमबांध की टीम के द्वारा नक्सली एरिया कमांडर सह मुखिया जी के नाम से प्रचलित बालेश्वर कोड़ा की पत्नी मंगरी देवी को गिरफ्तार किया गया है.

लखीसराय / जमुई : लखीसराय और जमुई के जंगलों में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस को दोहरी सफलता मिली है. कांबिंग ऑपरेशन में मुंगेर की भीमबांध की टीम के द्वारा नक्सली एरिया कमांडर सह मुखिया जी के नाम से प्रचलित बालेश्वर कोड़ा की पत्नी मंगरी देवी को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं, जमुई के चकाई थाना क्षेत्र के तेलंगा जंगल में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 25 डेटोनेटर व बम बनाने का सामान बरामद किया है. हालांकि, नक्सलियों द्वारा अगवा किये गये श्रृंगीऋषि धाम के पुरोहित नीरज झा का छठे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है.

लखीसराय प्रतिनिधि के अनुसार, जिला पुलिस के साथ सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी, अभियान दल और एसटीएफ की टीम ने चोरमारा, गुरमाहा, बरहट, नारकोल, कारमेघ और संबंधित क्षेत्र में छापेमारी अभियान चालया. चानन थाने में दर्ज एक मामले में अभियुक्त बालेश्वर कोड़ा की पत्नी मंगरी देवी को चोरमारा से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कुख्यात नक्सली अर्जुन कोड़ा व बालेश्वर कोड़ा के घर की कुर्की जब्ती भी की है.

जमुई के चकाई प्रतिनिधि के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि नक्सली नेता पिंटू राणा सहयोगियों के साथ तेलंगा जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. टीम ने जंगल में छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक प्लास्टिक में रखा 25 डेटोनेटर व बम बनाने का सामान बरामद किया गया. हालांकि, पुलिस के आने की सूचना मिलने ही पिंटू राणा व उसके सहयोगी भागने में सफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें