जमुई : पत्रकार सिर्फ किसी मीडिया संस्थान का नहीं होता वह राज्य, समाज और देश का धरोहर हैं. पत्रकारों को लेकर शासन-प्रशासन को विचार करने की आवश्यकता है. उक्त बातें पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पत्रकार और पत्रकारिता देश के मजबूत लोकतंत्र का सबसे बड़े आधार है. प्रेस दिवस पर बिहार और भारत में पत्रकारिता की मजबूती को लेकर सरकार को आगे आना चाहिए.पत्रकार अभिव्यक्ति की आजादी के आधार स्तंभ हैं.
वह आज भी शोषण,दमन और उत्पीड़न के खिलाफ आम लोगों की सबसे मुखर आवाज़ हैं.उन पर किसी प्रकार का हमला लोकतांत्रिक प्रणाली पर खतरा है. देश और राज्य की सरकारों को पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. आज भारत समेत कई देशों में प्रेस की निष्पक्षता को लेकर बहस तेज है. आज पत्रकार पर हमले बढ़ गये हैं. लेकिन उनकी कलम नहीं रुकी है. प्रेस दिवस पर सबसे बड़ी उम्मीद यही है कि देश में पत्रकारिता और पत्रकार दोनों ही जिंदाबाद हैं.