आरोपित की मौत के बाद दर्ज हुई थी प्राथमिकी
Advertisement
बरखास्त थानाध्यक्ष का कोर्ट में सरेंडर
आरोपित की मौत के बाद दर्ज हुई थी प्राथमिकी जमुई : सदर थाना कांड संख्या 154/13 में बरखास्त थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने सोमवार को सीजेएम के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. इसके पश्चात उसे न्यायालय द्वारा पुलिस अभिरक्षा में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.जानकारी के अनुसार पांच मई 2013 को नवीनगर […]
जमुई : सदर थाना कांड संख्या 154/13 में बरखास्त थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने सोमवार को सीजेएम के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. इसके पश्चात उसे न्यायालय द्वारा पुलिस अभिरक्षा में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.जानकारी के अनुसार पांच मई 2013 को नवीनगर से कपड़ा व्यवसायी बैकुंठ वर्णवाल का अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था और इसी मामले में लखापुर निवासी मुन्ना सिंह समेत छह लोगों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था.
जिसे पुलिस ने जमुई जेल से 22 जून को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था.रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा मुन्ना सिंह के साथ मारपीट करने के पश्चात 24 जून को मुन्ना सिंह को इलाज के लिए पटना भेजा गया था.जहां इलाज के दौरान एक जुलाई को मुन्ना सिंह की मौत हो गयी था.उक्त मामले में मुन्ना सिंह के परिजनों द्वारा तत्कालीन सदर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के खिलाफ कांड संख्या 95/13 के तहत मामला दर्ज कराया गया था.
उक्त घटना को लेकर विभाग द्वारा सदर थाना के तत्कालीन प्रभारी जितेंद्र कुमार और गिद्धौर थाना के प्रभारी सत्यव्रत भारती को निलंबित कर दिया गया था.इसके उपरांत उक्त मामला को लेकर विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार और सत्यव्रत भारती को बरखास्त कर दिया गया.काफी दिनों से फरार रहने के उपरांत दोनों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement