20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेडियम में दिखेगा राजस्थान के करौली का शीतला मंदिर

जमुई : आगामी 1 अक्तूबर से प्रारंभ होने वाले शारदीय नवरात्र के दौरान लगने वाले मेला को लेकर स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम वीर कुंवर सिंह दुर्गापूजा सेवा समिति की ओर से राजस्थान के करौली के शीतला मंदिर के मॉडल को पंडाल में पूजा पंडाल में उतारा जा रहा है और 60 फीट ऊंचा पंडाल तैयार […]

जमुई : आगामी 1 अक्तूबर से प्रारंभ होने वाले शारदीय नवरात्र के दौरान लगने वाले मेला को लेकर स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम वीर कुंवर सिंह दुर्गापूजा सेवा समिति की ओर से राजस्थान के करौली के शीतला मंदिर के मॉडल को पंडाल में पूजा पंडाल में उतारा जा रहा है और 60 फीट ऊंचा पंडाल तैयार किया जा रहा है.इस बाबत जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह,सदस्य प्रमोद कुमार सिंह,रवि कुमार सिंह आदि ने बताया कि स्टेडियम परिसर में भव्य और आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है.पंडाल निर्माण का कार्य शिल्पा टेंट हाउस को दिया गया है.

जबकि मां की प्रतिमा को कलाकारों द्वारा दिनरात एक करके अंतिम रुप दिया जा रहा है.वहीं लाईटिंग और साज सज्जा का कार्य प्रिंस डेकोरेटर्स को दिया गया है.मेला में आने वाले महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के सुरक्षा की प्रशासन के सहयोग से अच्छी व्यवस्था की जा रही है और महिला तथा पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग अलग निकास और प्रवेश द्वार बनाया जायेगा.बच्चों के मनोरंजन के लिए तारमांची,कठघोड़वा,मीना बाजार आदि की भी व्यवस्था की जा रही है.

मेला परिसर में लोगों को मुख्य द्वार से प्रवेश कराया जायेगा और किनारे के दोनों द्वार से निकास की व्यवस्था की गयी है.मेला में रात में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जा रही है.1 अक्टूबर से कलश स्थापन के साथ पूजा का प्रारंभ होगा और 11 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन रावणदहन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें