10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप लाइन में बनेगा नया ट्रैक

कवायद. अिधकारियों ने किया झाझा स्टेशन का निरीक्षण शनिवार को मुख्य संरक्षा पदािधकारी व डीआरएम ने झाझा स्टेशन का निरीक्षण िकया. इस दौरान डीआरएम ने कई बिंदुओं की जानकारी ली तथा आरआरआइ की प्रगति का भी जायजा लिया. झाझा : रेलवे के मुख्य संरक्षा पदाधिकारी पीके आचार्य ने झाझा स्टेशन का विंडो निरीक्षण किया. मुख्य […]

कवायद. अिधकारियों ने किया झाझा स्टेशन का निरीक्षण

शनिवार को मुख्य संरक्षा पदािधकारी व डीआरएम ने झाझा स्टेशन का निरीक्षण िकया. इस दौरान डीआरएम ने कई बिंदुओं की जानकारी ली तथा आरआरआइ की प्रगति का भी जायजा लिया.
झाझा : रेलवे के मुख्य संरक्षा पदाधिकारी पीके आचार्य ने झाझा स्टेशन का विंडो निरीक्षण किया. मुख्य संरक्षा पदाधिकारी श्री आचार्य आसनसोल की ओर से बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस के विशेष सैलून में बैठकर 10:40 बजे झाझा स्टेशन पर पहुंचे. इसके पूर्व करीब 10:15 बजे दानापुर रेल प्रबंधक रमेश कुमार झा झाझा स्टेशन पहुंचे. मुख्य संरक्षा पदाधिकारी का सैलून पांच मिनट तक झाझा स्टेशन पर रहा. निरीक्षण को आये डीआरएम श्री झा अन्य पदाधिकारी व रेलकर्मियों के साथ प्लेटफॉर्म संख्या तीन व चार का निरीक्षण किया.
डीआरएम ने कई बिंदुओं पर जानकारी ली तथा आरआरआइ की प्रगति का भी जायजा लिया इस दौरान अप लाइन के पूर्वी भाग से ओवरब्रिज तक पटरियों का जायजा भी लिया. मौके पर रेल ट्रैफिक के अभियंताओं ने बताया कि अप लाइन में एक नयी रेलवे ट्रैक बनना है, जिसको लेकर डीआरएम ने जांच की. अभियंताओं ने बताया कि पूर्वी अप लाइन से एक नयी लाइन तैयार किया जाना है, जो मेमू कार शेड तक जायेगी. नये अप लाइन के लिए नक्शा भी तैयार कर लिया गया है.
रेलवे सूत्रों ने बताया कि आरआरआइ से सटा उतरी दीवार को तोड़कर उसी के स्थान होते हुए नयी लाइन बनाने की तैयारी पर अभियंताओं ने सहमति जतायी है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पायी है. मौके पर दानापुर, किउल के रेल अधिकारी के अलावा रवि कुमार, राजेश कुमार, डीएनके सिंह मौजूद थे.
झाझा स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम रमेश कुमार झा.
अप टू डेट दिख रहा था स्टेशन
शनिवार को झाझा स्टेशन पर अधिकारियों के आवागमन को लेकर झाझा प्लेटफाॅर्म परिसर साफ-सुथरा दिख रहा था. सभी तरह के अधिकारी व कर्मी ड्रेस कोड में रहने के अलावा चौकस दिख रहे थे. अधिकारियों के आवागमन को लेकर रेल पटरी सहित शौचालय स्वच्छ था. जगह-जगह पर ब्लीचिंग पाउडर आदि का भी छिड़काव किया गया था.
अन्य दिनों से अलग प्लेटफाॅर्म पर लगे सभी नल से पानी निकल रहा था.हालांकि अधिकारियों के वापस लौटते ही स्वच्छता पर ग्रहण लगने लगा. जगह-जगह पर रखे गये कूड़ादान को उठा लिया गया. स्थानीय अधिकारियों ऐसे कार्यकलाप से रेल यात्रियों में असंतोष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें