गिद्धौर : सोमवार को गिद्धौर रेलवे स्टेशन परिसर से उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में शराबबंदी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत गिद्धौर रेलवे स्टेशन परिसर से गिद्धौर इंडियन बैंक शाखा के क्लर्क अविनाश कुमार को हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन से प्लेटफार्म से उतरने के दौरान दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त बैंक कर्मी अविनाश कुमार नवादा जिला के हथिया गांव का रहने वाला है.
उत्पाद विभाग के पदाधिकारी गिद्धौर जमुई रेल खंड पर ट्रेनों में शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रहे थे कि इसी क्रम में गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर उतरने के क्रम में बैंक कर्मी पर उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों को संदेह हुआ. जांच क्रम में उक्त कर्मचारी के पास से रॉयल स्टैग ब्रांड 750 एमएल की दो बोतल शराब को बैंक कर्मी के बैग से बरामद कर बैंककर्मी अविनाश को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर शराब बंदी को ले छापेमारी अभियान में उत्पाद अधीक्षक प्रह्लाद प्रसाद भूषण,अवर निरीक्षक दानी प्रसाद के अलावे उत्पाद विभाग के कई पदाधिकारी अभियान में साथ चल रहे थे. वहीं बैंक कर्मी के शराब के साथ गिरफ्तारी की घटना से इंडियन बैंक में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस संबंध में इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक छोटन कुमार से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव करना उचित नहीं समझा.