गिद्धौर : प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में प्रखंड के पूर्वी गुगुलडीह, गंगरा व सेवा पंचायत के मुखिया, उप मुखिया व वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर बीडीओ विकास कुमार की देखरेख में प्रारंभ हुआ.
उक्त प्रशिक्षण शिविर के अवसर पर पंचायती राज विभाग से अधिकृत प्रशिक्षक, रामनरेश यादव,बच्चन कुमार ज्योति एवं सुबोध मिश्रा के द्वारा तीनों पंचायतों के प्रशिक्षणार्थी मुखिया उप मुखिया एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधियों को शिविर में मुखिया व उप मुखिया प्रतिनिधियों पंचायती राज व्यवस्था के नियमों की जानकारी दी, ताकि ये सभी प्रतिनिधि प्रशिक्षित हो पंचायत स्तर पर सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत से जुड़े ग्रामीण इलाकों में सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी एवं विकासशील योजनाओं का पंचायतों में सही तरीके से उसका क्रियान्वयन कर सके. मौके पर प्रशिक्षण कार्यशाला में मुखिया मुखिया बबलू यादव, उप मुखिया गुड़िया देवी, मुखिया राजिया खातून, मुखिया राम स्वरूप पंडित, वार्ड सदस्य राघव सिंह आदि मौजूद थे.