भाई-बहन का पर्व रक्षा बंधन आज मनाया जायेगा. बाजार में लोगों ने राखी की खरीदारी खूब की. महिला व युवतियों में दिखा खासा उत्साह दिखा.
जमुई : भाई-बहन के अमर प्रेम व समर्पण को समर्पित रक्षा बंधन गुरुवार को देशभर सहित पूरे कोसी क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. रक्षा बंधन को लेकर स्थानीय लोगों में एक दिन पूर्व बुधवार को उत्साह चरम पर दिखा. लोग बाजार में राखी सहित मिठाई व बहन को देने के लिए कपड़े व उपहारों की जमकर खरीदारी करते रहे.
मंहगाई के बावजूद हुई खरीदारी: राखियों की कीमतों पर गौर फरमायें तो पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार तीस फीसदी की मंहगाई हुई है. लेकिन यह मंहगाई प्यार पर भारी पड़ती नजर नहीं आ रही है. महिलाओं व लड़कियों की भीड़ का राखियां खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. जहां सभी रेंज की राखियां रखी गयी थी. पांच रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की राखियां बाजार में उपलब्ध हैं.
राखी की बिक्री हुई तेज
जमुई : 18 अगस्त को श्रावण मास के पूर्णिमा को होने वाले रक्षाबंधन त्योहार को लेकर बाजार में राखी की बिक्री काफी तेज हो गयी है.बाजार स्थित स्थायी और अस्थायी दुकानों में लोग खड़े होकर अपनी पसंद के अनुसार राखी की खरीददारी करते दिखे. राखी की दुकानों पर सबसे ज्यादा महिलाओं, युवतियों और बच्चों की भीड़ देखी जा रही है.
सभी अपनी जरूरत के हिसाब से अपने भाई के लिए राखी खरीदते दिखे. बाजार में कई जगहो पर अलग अलग प्रकार की राखी लोगों के लिए उपलब्ध हैं. सबसे ज्यादा मांग तो महंगे कीमत पर बिकने वाले राखियों की है. खरीददारों की भीड़ के कारण बाजार में जाम सी स्थिति देखी गयी. दुकानदारों की माने तो बाजार में 10 रूपया से लेकर 200 रूपया की कीमत में बिक्री के लिए राखी उपलब्ध है.
क्या है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त को लेकर जानकारी देते हुए पंडित कृष्णकांत आचार्य उर्फ शिरोमणि झा ने बताया कि 18 अगस्त को सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक और दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त है और लोगो को शुभ मुहूर्त में ही राखी बंधवाना चाहिए.