झाझा : बीते 9 अगस्त की रात्रि को अज्ञात चोरों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय काठबजरा का ताला तोड़कर कई जरूरी सामान चुरा लिया. इस बाबत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश कुमार यादव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में प्रधानाध्यापक श्री यादव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बीते 5 अगस्त को स्कूल में तालाबंदी कर दिया था.
तब से लगातार विद्यालय में ताला बंदी ही है. 9 अगस्त को पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ताला बंदी की जांच करने व बंद ताला खुलवाने के लिए आये. लेकिन ताला नहीं खोला जा सका. 10 अगस्त को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश ठाकुर जांच में विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने विद्यालय व विद्यालय में रखा गोदरेज का ताला टूटा देखा तथा पोशाक पंजी,कैश बुक,पांच पासबुक समेत कई सामानों की चोरी की बात सामने आयी.