चंद्रमंडीह : चकाई थाना क्षेत्र के चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर गोपीडीह मोड़ के निकट उपाध्याय लाइन होटल के समीप रविवार दोपहर करीब दो बजे देवघर से पूजा अर्चना कर लौट रहे कांवरिया का बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से आधा दर्जन से अधिक कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इनमें से एक कांवरिया सीमा देवी की मौत इलाज के दौरान हो गयी. सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज हेतु रेफरल अस्पताल चकाई लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया़
जानकारी के अनुसार बोलेरो पर सवार झारखंड राज्य के पलामू डालटनगंज जिले के निमिया निवासी सीमा देवी, दिलीप चंद्रवंशी, दिलीप कुमार मेहता, विनोद कुमार मेहता, ललिता देवी, मिसर सिंह, जयनारायण सिंह, राजशेखर कुमार आदि गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज हेतु रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया़ सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सीमा देवी की मौत हो गयी और विनोद कुमार मेहता की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं घायल गुड्डी देवी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. पुलिस क्षतिग्रस्त बोलेरो को कब्जे में कर मामले की छानबीन कर रही है़