चकाई : चहबच्चा गांव में मारपीट के बाद मौके पर पहुंचे सीओ अक्षयवट तिवारी से जब घटना के बारे में बताया कि चहबच्चा के ही मोती पासवान द्वारा उनके पास आवेदन दिया गया था कि उनके जमीन पर उनके गांव के ही मालती देवी एवं मनोज पासवान द्वारा जबरन इंदिरा आवास का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने अपनी जमीन का कागजात भी प्रस्तुत किया. तब मेरे ही निर्देश पर पुलिस काम बंद कराने विवादित जमीन पर गयी थी.
जहां यह घटना घटी. वहीं अवर निरीक्षक रामबाबू राम ने बताया कि मैंने केवल काम रोकने को कहा था. किसी के साथ मारपीट नहीं की बल्कि इन्हीं लोगों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. सीओ द्वारा फिलहाल विवादित स्थल पर हो रहा निर्माण कार्य रोक दिया गया है. मालती देवी को जमीन से संबंधित कागजात लेकर अपना पक्ष रखने हेतु अंचल कार्यालय बुलाया गया है.