झाझा (जमुई) : बीते दो दिन से लगातार हो रही बारिश से मंगलवार को महात्मा गांधी विद्यालय के पीछे आवासीय इलाके में एक मकान की दीवार के गिर जाने से एक गर्भवती महिला समेत एक तीन वर्षीय बालक जख्मी हो गया. इस घटना में बालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बानाडीह निवासी प्रमोद यादव की पत्नी इंदु देवी अपने पुत्र सौरभ कुमार के साथ अपने घर पर थी.
इसी दौरान अचानक दीवार गिरने से उसके चपेट आकर घायल हो गयी. घटना की सूचना पर जमा हुए ग्रामीणों ने दोनों को घायलावस्था में रेफेरल अस्पताल ले गया, जहां तीन वर्षीय बालक सौरभ कुमार पिता प्रमोद यादव साकिन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.