सिमुलतला : थाना क्षेत्र में लोग लचर विद्युत व्यवस्था से परेशानी महसूस करने लगे हैं. वर्तमान में विद्युत का आलम यह है कि हल्की भी आंधी -तूफान आ जाने पर थाना क्षेत्र में सप्ताह भर से अधिक समय तक बिजली गुल हो जाती है. उपभोगताओं द्वारा बार-बार शिकायत करने पर भी कोई असर नहीं होता है.
अधिकारी क्षेत्र में फाल्ट रहने की बात कह पल्ला छाड़ लेते हैं. क्षेत्र के उपभोक्ताओं में मंगु सिंह, शशि सिंह, सीताराम यादव, देवन रजक, संतोष सिंह आदि लोग बताते है कि विद्युत विभाग एक अंधेर नगरी है यहां किसी का कोई सुनने वाला नहीं है. कार्यपालक अभियंता दिपांजन घौड़ाई बताते हैं कि विभाग में हेंड के अभाव रहने के कारण परेशानी होती है.