झाझा : थाना क्षेत्र के लहरनियांटांड़ गांव के समीप शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक बंधन बैंक के कर्मी से 11 हजार रूपये लूट ली व फरार हो गया. इस संदर्भ में बैंककर्मी ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है़ अपने आवेदन में बैंक कर्मी मंटू कुमार ने बताया की जामु खेरिया गांव से लगभग 11 हजार रूपये तहशील कर लहरनिया टांड़ गांव की ओर जा रहे थे.
तभी बिना नंबर की एक बाइक पर तीन अज्ञात लोगो ने पीछा कर रुपया भरा बैग छीन लिया. जाने वक्त अपराधियों ने धमकी देते हुए कहा कि हो-हल्ला करोगे तो जान से मार देंगे. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया की पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.