20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह. विभिन्न जगहों पर मनायी गयी बाबा साहेब की 125 वीं जयंती

देश के महान पथ प्रदर्शक थे बाबा साहेब जिला के सभी प्रखंडों में िवभन्न संगठनों ने बाबा साहेब भीम राव अांबेडकर की 125 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. और लोगों ने उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया और कहा कि बाबा साहेब ने अपना जीवन लोगों की उन्नति के लिए समर्पित कर […]

देश के महान पथ प्रदर्शक थे बाबा साहेब

जिला के सभी प्रखंडों में िवभन्न संगठनों ने बाबा साहेब भीम राव अांबेडकर की 125 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. और लोगों ने उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया और कहा कि बाबा साहेब ने अपना जीवन लोगों की उन्नति के लिए समर्पित कर दिया था.
जमुई : नगर क्षेत्र के कचहरी चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर बाबा साहब डा.भीम राव अांबेडकर की 125 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी.कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर, समाजसेवी आइपी गुप्ता ने उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर अपने संबोधन में डीएम श्री किशोर ने कहा कि बाबा साहब डाॅ भीम राव अांबेडकर विश्व के छठे विद्वान थे और वे देश के प्रथम कानून मंत्री भी हुए.
बाबा साहब ने हमारे देश का संविधान 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन में तैयार किया था. हमारे देश का संविधान पूरे विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. बाबा साहब हमारे देश के एक महान पथ प्रदर्शक थे. साथ ही कहा कि बाबा साहेब ने अपना जीवन लोगों की उन्नति के लिए समर्पित कर दिया था.
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी आइपी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब ने जीवन भर तिरस्कार सहने के बाद जब संविधान लिखा तो समाज के सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखने का काम किया. उन्होंने स्वयं विषपान कर समाज के लोगों को अमृतपान कराने का काम किया. संविधान की रचना करने के दौरान उन्होंने अपनी कुंठित भावना को उजागर नहीं होने दिया. इसी का परिणाम है कि जब हिन्दुस्तान में सर्वे कराया गया तो महात्मा गांधी के पश्चात उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था. समाजसेवी श्री गुप्ता ने बाबा साहब की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कराने की भी बात कहा.
मौके पर उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व पर आधारित मानवतावादी समाज की स्थापना के लिए मार्ग प्रशस्त किया था. इस अवसर पर प्रतिमा स्थल सुरक्षा कमिटि के अध्यक्ष सरयुग पासवान, अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मसुदन पासवान, सचिव नंदकिशोर पासवान,
जमुई चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दुबे, अश्विनी यादव, धीरेंद्र कुमार सिंह, डा. मासुम रजा, कि स्टो तांती, सनोज तांती, पूर्व प्रमुख शंभू तांती, श्यामसुंदर तांती, भूषण तांती, महेश तांती, संजय तांती, बालेश्वर तांती, सुरेश कुमार सिंह, मकेश्वर यादव, जगरुप चौधरी, हरेकृष्ण दास सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
जमुई से प्रतिनिधि के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से गुरुवार को खैरा नगर इकाई द्वारा भारत रत्न डा.भीम राव अांबेडकर की 125 जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी.मौके पर उपस्थित परिषद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि डा. भीमराव अांबेडकर ने काफी मुश्किलों का सामना करते हुए समाज से छुआ छूत के भेद भाव को मिटाने का काम किया था.उन्होंने शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का नारा दिया था.
अगर हम सबों को समाज से सभी भेद भाव को मिटाना है तो सभी बंधनों से उपर उठ कर काम करना होगा.इस अवसर पर समाज सेवी गुंजा देवी, अंजू देवी, सुरेश प्रसाद सिंह, संजय साव, शशिभूषण सिंह, राजीव सिंह, सतीश सिंह के अलावे छोटू कु मार, मंतोष कुमार, सोनू कु मार, राहुल सिंह, दिलखुश सिंह आदि मौजूद थे. झाझा से प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को स्थानीय रेलवे चौक के अंबेडकर मंच के पास अनुसूचित जाति जनजाति संघ के प्रखंड अध्यक्ष फागु रविदास की अध्यक्षता में अंबेडकर जयंती मनायी गयी ़
मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा पुष्प सुमन चढ़ाया गया ़ संघ के सदस्यों ने संघ की मजबूती पर बल दिया. मौके पर नंद किशोर पासवान,गणेश प्रसाद,नागेश्वर तूरी,अर्जुन प्रसाद,महानंद तूरी समेत कई लोग मौजूद थे. गिद्धौर से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय रतनपुर के लोक शिक्षण केन्द्र में बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनायी गयी.
मौके पर उपस्थित प्रखंड लोक शिक्षा समिति समन्वयक रामनरेश यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अांबेडकर भारतीय संविधान के जनक थे.उनके द्वारा निर्मित भारतीय संविधान पूरे विश्व के देशो के लिये प्रेरणा का स्त्रोत है. डाॅ अांबेडकर द्वारा तैयार संविधान का अनुशरण कर आज भारतवर्ष पूरे विश्व में एक कुशल लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में जाना जाता है. मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक दिवाकर सिंह, शिक्षिका बबीता कुमारी, मनीषा कुमारी, राकेश तिवारी, टोला सेवक जलधर मांझी, पिंटु रजक, अनिल रविदास, नीरज कुमार ने भी अपने बातों को रख उन्हें नमन किया.
इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.सोनो से प्रतिनिधि के अनुसार पैरा मटिहाना स्थित डा. बी आर आंबेडकर दलित विकास समिति के मुख्य कार्यालय में समिति के अध्यक्ष शंभु दास की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन कर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया़ अपने अध्यक्षीय भाषण में शंभु दास ने बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि हमें उनके आदशार्े को आत्मसात करना चाहिए़
मौके पर सचिव भुनेश्वर दास के अलावे सदस्य चंद्रशेखर वर्मा, उमाशंकर ठाकुर, कपिलदेव यादव, सुधीर सिंह, प्रकाश सिंह,अयोध्या मंडल, सुनीता सिंह व समिति द्वारा संचालित बाल श्रमिक विद्यालय के तमाम शिक्षक व ग्रामीन उपस्थित थे़ इधर प्रखंड कार्यालय के सामने नवनिर्मित बाबा साहब के स्मारक पर बिनय दास की अध्यक्षता में जयंती समारोह मनाया गया़ कार्यक्रम का संचालन महेंद्र दास ने किया़ मौके
पर प्रखंड प्रमुख आलमगीर अंसारी,थानाध्यक्ष दीपक कुमार,उमेश दास, सिद्घेश्वर दास,राजेंद्र दास,प्रदीप कुमार आर्य, रंजीत सिंह,अर्जुन यादव,भरत सिंह,कामदेव सिंह, रंजीत विश्वकर्मा,भरत रविदास, प्रकाश मिस्त्री, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे़ हड़वा पहाड़ी स्थित सामुदायिक भवन में अंबेडकर नवयुवक संघ हड़वा पहाड़ी चाननटांड की ओर से भी बाबा साहब की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया़ मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष दीपक कुमार, उदय दास सहित अन्य लोगो ने उनके चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें याद किया.
वहीं साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र में स्थापित लोक शिक्षण केंद्रों में जयंती समारोह कार्यक्रम में सभी वरीय प्रेरक, प्रेरक, व टोलासेवक ने भाग लिया़ पैरा मटिहाना लोक शिक्षण केंद्र पर प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक कमला कुमारी, दहियारी एलएसके पर लेखापाल विनय कुमार वर्णवाल, बलथर एलएसके पर केआरपी अरुण कुमार सिंह, सोनो एलएसके पर वरीय प्रेरक स्मरकांत दुबे, चुरहेत में वरीय प्रेरक उज्वल सिंह, केशोफरका में वरीय प्रेरक राजीव सिंह ने जयंती समारोह को संचालित किया व बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया़ चकाई से प्रतिनिधि के अनुसार बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती कई स्थानों पर समारोह पूर्वक मनाया गया.
इस मौके पर प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने डा़ साहेब के तैल चित्र पर मार्ल्यापण किया़ वही अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी अक्षय वट तिवारी ने भी बाबा साहेब के चित्र पर माला चढा़ई़ इसके अलावे बीआरसी भवन में बीइओ रामस्वरूप प्रसाद द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर सामाजिक समरसता बनाये रखने का संकल्प लिया़ वही
प्रखंड के चौपला में भी बसपा नेता पृथ्वीराज हैम्ब्रम उर्फ पौलुस सहित अन्य बसपा नेताओं तथा स्थानीय लोगों द्वारा बाबा साहेब भीम राव अांबेडकर का जन्म दिन समारोह पूर्वक मनाया गया़ मौके पर कल्याण पदाधिकारी भोला कुमार,मो़ शब्बीर, रंजीत सिंहा,नरायण दास,जयप्रकाश पासवान, संजय कुमार आर्या, सुरेन्द्र दास, रंजीत दास, बीरेन्द्र कुमार पांडेय मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें