सरकारी रोक रहने के बावजूद भी धड़ल्ले से हो रहा बालू का उठाव
Advertisement
बालू लदे चार वाहन जब्त,वाहन मालिक पर प्राथमिकी
सरकारी रोक रहने के बावजूद भी धड़ल्ले से हो रहा बालू का उठाव जमुई : बीते रात्रि प्रशासनिक अधिकारियों के मशक्कत के बाद जिला के विभिन्न स्थानों से चार बालू लदा वाहन को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार बालू उत्खनन पर सरकारी रोक रहने के बावजूद भी धड़ल्ले से हो […]
जमुई : बीते रात्रि प्रशासनिक अधिकारियों के मशक्कत के बाद जिला के विभिन्न स्थानों से चार बालू लदा वाहन को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार बालू उत्खनन पर सरकारी रोक रहने के बावजूद भी धड़ल्ले से हो रहे बालू उठाव की सूचना पर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बीते रात्रि प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में चार छापेमारी दल का गठन किया गया था.जिसके एक टीम में वरीय उपसमाहर्ता राम निरंजन चौधरी सोनो प्रखंड मे,दूसरे टीम में भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार जमुई-लखीसराय रोड में तथा अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार जमुई-सतगामा रोड में,जबकि खनन पदाधिकारी दिलीप अग्रवाल गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में लगाये गये थे.
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दो बालू लदा वाहन जमुई से,एक वाहन गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र से तथा एक बालू लदा वाहन को सोनो प्रखंड क्षेत्र से जप्त किया गया है.इस बाबत पूछे जाने पर जिला परिवहन पदाधिकारी सह प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि जप्त किये गये वाहन पर खनन अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बालू माफियाओं को मिल गयी थी भनक
सरकारी आदेश के बाद बालू उठाव होते रहने की सूचना पर जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल की सूचना बालू माफियाओं को पूर्व में ही मिल गयी थी. बताते चलें कि संध्या होते ही इन दिनों सैकड़ों बड़े-छोटे वाहनों से बालू उठाव रात भर किया जाता रहा है.
लेकिन बीते रात्रि गठित छापेमारी दल द्वारा रात भर मशक्कत करने के उपरांत भी सिर्फ चार वाहन ही पकड़ में आये. सूत्रों की मानें तो इसकी सूचना मिलते ही अधिकतर वाहन चालक अपने वाहन को यत्र-तत्र खड़ा रख कर ही रात गुजार दिया. अर्थात वाहन बालू लोड करने को लेकर नदी घाट पर नहीं गये और छापेमारी टीम मात्र चार वाहन को ही जब्त कर सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement