23 केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई परीक्षा
Advertisement
मैट्रिक परीक्षा. गहन जांच प्रक्रिया के बाद आरंभ हुई परीक्षा
23 केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा शुक्रवार से जिले के 23 केंद्रों पर प्रारंभ हुई. प्रथम व द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली की परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 से 12:45 तक व द्वितीय पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:00 बजे […]
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा शुक्रवार से जिले के 23 केंद्रों पर प्रारंभ हुई. प्रथम व द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली की परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 से 12:45 तक व द्वितीय पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से संध्या 5:15 तक किया गया.
सोनो में एक मुन्ना भाई गिरफ्तार
सोनो : प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो केंद्र पर मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन जहां नकल करते रंगे हाथ पकड़े गए दो छात्रों को निष्कासित कर दिया गया. वहीं एक ऐसे मुन्ना भाई छात्र को भी हिरासत में लिया गया जो किसी अन्य छात्र के बदले परीक्षा दे रहा था़ बरहट के भलुका गांव निवासी 19 वर्षीय राजीव कुमार रंजन उर्फ बिट्टू यादव को केंद्राधीक्षक रत्नेश्वर रजक ने पकड़ा़ उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवचक बरहट के परीक्षार्थी चंदन कुमार यादव रोल क्रमांक 1600016, रोल कोड 22335 के बदले बिट्टू परीक्षा देने आया था़
चंदन के एडमिट कार्ड में प्रिंट फोटो के साथ भी छेड़-छाड़ की गयी थी़ दूसरी ओर स्टेटिक मजिस्ट्रेट राम दास मंडल व केंद्राधीक्षक ने जांच के दौरान दो छात्रों को नकल करते पाया. लिहाजा कार्रवाई करते हुए दोनों छात्रों को केंद्राधीक्षक ने निष्कासित कर दिया़
जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के 23 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रथम व द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली की परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 से 12:45 तक व द्वितीय पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से संध्या 5:15 तक किया गया. उक्त बातों की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई में 1098,प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में 946,राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई में 744,राजकीय कन्या
मध्य विद्यालय जमुई में 334,सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय जमुई में 1554,श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज जमुई 453,राजकीय मध्य विद्यालय खैरमा में 377,प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन में 510,कृत्यानंद मध्य विद्यालय मलयपुर में 387,प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर में 311,प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में 843,प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय खैरा में 390,एमजीएस उच्च विद्यालय झाझा में 706,पूर्व मध्य
रेलवे उच्च विद्यालय झाझा में 358,अनुग्रह मध्य विद्यालय झाझा में 288,आदर्श मध्य विद्यालय झाझा 470,बालिका उच्च विद्यालय झाझा में 432,बीएल शर्मा अनुग्रह उच्च विद्यालय झाझा में 607,परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो में 243,श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय सिकंदरा में 483,आदर्श मध्य विद्यालय सिकंदरा में 461,फाल्गुनी प्रसाद यादव कॉलेज चकाई में 517 छात्र-छात्रा उपस्थित पाये गये,जबकि 266 छात्र-छात्रा अनुपस्थित पाये गये. परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में तीन छात्रों को निष्कासित भी किया गया. द्वितीय पाली में प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई में 915,प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में 888,राज्य संपोषित
बालिका उच्च विद्यालय जमुई में 819,राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई में 364,सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय जमुई में 1357,श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज जमुई 364,राजकीय मध्य विद्यालय खैरमा में 344,प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन में 912,कृत्यानंद मध्य विद्यालय मलयपुर में 340,प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर में 351,प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में 781,प्लस टू परियोजना बालिका उच्च
विद्यालय खैरा में 537,एमजीएस उच्च विद्यालय झाझा में 709,पूर्व मध्य रेलवे उच्च विद्यालय झाझा में 360,अनुग्रह मध्य विद्यालय झाझा में 320,आदर्श मध्य विद्यालय झाझा 431,बालिका उच्च विद्यालय झाझा में 386,बीएल शर्मा अनुग्रह उच्च विद्यालय झाझा में 469,श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय सिकंदरा में 454,आदर्श मध्य विद्यालय सिकंदरा में 476,फाल्गुनी प्रसाद यादव कॉलेज चकाई में 480 छात्र-छात्रा उपस्थित पाये गये. वहीं 290 छात्र-छात्रा अनुपस्थित पाये गये. परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम डा. कौशल किशोर, एसपी जयंतकांत,अनुमंडल पदाधिकारी,डीसीएलआर समेत विभिन्न पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते दिखे. परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी और सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया था.
छात्रों बीच उहापोह: जमुई . मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन परीक्षार्थियों के बीच उहापोह की स्थिति बनी रही. कई परीक्षार्थी तो परीक्षा देने के लिए अपने बैठने वाले कक्ष की जानकारी लेते दिखे, तो कई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में समय से पूर्व ही प्रवेश करने के लिए बेताब नजर आये. परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों और अभिभावकों की काफी भीड़ देखी गयी.
परीक्षार्थी के परिजन और अभिभावक भी परीक्षा को लेकर प्रथम दिन काफी परेशान दिखे.
झाझा से एक छात्र निष्कासित
झाझा . मैट्रिक की परीक्षा में पहले दिन एक विद्यार्थी को नकल करने के जुर्म में निष्कासित कर दिया. जानकारी के अनुसार प्रखंड स्थित छह केंद्रों पर 5400 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के पहला दिन महात्मा गांधी हाई स्कूल में पांच,बालिका विद्यालय में नो,अनुग्रह मध्य विद्यालय में तीस,अनुग्रह उच्च विद्यालय में छह, रेलवे उच्च विद्यालय में बारह तथा आदर्श मध्य विद्यालय में 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि अनुग्रह मध्य विद्यालय में एक छात्र को नकल करने के जुर्म में निष्कासित किया गया है. ़निष्कासित छात्र चुआं स्कूल का बिरेंद्र ठाकुर है ़जिसका रोल नंबर 1600203 है. इस दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था बहाली को लेकर पुलिस अधिकारी मुस्तैद दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement