जमुई : गुरुवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोग जाम से जुझते नजर आये और लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताते चलें कि लक्ष्मीपुर प्रखंड के केनुहट मोड़, मटिया बाजार व पाड़ो चौक के पास केनुहट निवासी विजय कुमार साह के भाई छोटू साह के अपहरण के चार दिन बीत जाने के बाद भी बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इससे लोग काफी परेशान रहे. घटना को लेकर मौके पर पहुंचे एसडीओ विजय कुमार,
एसडीपीओ नेसार अहमद शाह, थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की कई घंटे की मशक्कत कर जाम हटा. सदर प्रखंड क्षेत्र के मंझवे के समीप छात्र-छात्राओं ने पोशाक राशि नहीं मिलने से आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया. इसके कारण भी लोग कई घंटे तक काफी परेशान नजर आये.
जमुई नगर क्षेत्र के महाराजगंज और महिसौड़ी में जिला प्रशासन द्वारा डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने को लेकर दुकान बंद कराने के दौरान दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी, पथराव व मारपीट हो गयी. इससे शहर के बाजार में मौजूद लोग अपनी-अपनी जगह पर ठहर गये व लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाना बंद हो गया.
इसकी वजह से भी शहर के लोग काफी परेशान रहे व पथराव के पश्चात पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. नगर परिषद क्षेत्र के नीमा मुहल्ला के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बरियारपुर निवासी स्व भोला सिंह के पुत्र राहुल कुमार की मौत हो जाने से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया व मौके पर पहुंची पुलिस के तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया तथा पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट भी की.