इससे पूर्व गुरुवार को अंचलाधिकारी श्री सिंह थानाध्यक्ष दीपक कुमार के साथ कालीपहाड़ी पहुंच कर थाना के लिए आवश्यक डेढ़ एकड़ जमीन को चिंह्नित किया था़ अंचलाधिकारी ने इस बाबत बताया कि कालीपहाड़ी स्थित आयुर्वेदिक भवन के समीप पहाड़ी पर गैरमजरूआ मालिक जमीन को चिंहित करने के बाद उक्त जमीन के सामने के लगभग 4 एकड़ वैसे जमीन पर भी अंचल प्रशासन की नजर है. जिसे बंदोबस्त किया गया था, परंतु उसे बाद में बेच दिया गया़ अंचलाधिकारी ने कहा कि बंदोबस्त जमीन की बिक्री जायजा नही है. लिहाजा जरूरत पड़ने पर उक्त जमीन को सरकार पुन: वापस ले सकती है.
इस तरह नापी के बाद अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के जमीन की नापी को लेकर संयुक्त प्रतिवेदन जिला प्रशासन को भेज दिया जायेगा. जिसके बाद शीघ्र ही थाना भवन बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी़ बताते चलें कि बटिया के घाटी में आये दिन होने वाले सड़क लूट की घटना व जंगली क्षेत्र की नक्सल समस्या से निबटने के लिए बटिया में थाना बनाये जाने की स्वीकृति दी गयी थी़ बटिया क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के मद्देनजर ग्रामीणों द्वारा भी कई वर्षों से थाना की मांग की जा रही थी़ एक वर्ष पूर्व बटिया सहित दहियारी पंचायत के सांसद आदर्श ग्राम योजना में चयन होते ही प्रशासन के द्वारा यहां थाना की घोषणा कर दी गयी थी.