संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार तिवारी ने कहा कि हम सभी स्वयं सेवकों के पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण रहने के बावजूद भी सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं कर रही है. विधानसभा चुनाव से पहले सत्र में सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है तो हम सांख्यिकी कार्यकर्ता इसका माकूल जवाब देंगे.
Advertisement
हमलोगों की मांगों पर गंभीर नहीं है सरकार
गिद्धौर: प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ की एक बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में सांख्यिकी कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा किये जा रहे वादा खिलाफी पर आक्रोश व्यक्त किया. संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार तिवारी ने कहा कि हम सभी स्वयं […]
गिद्धौर: प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ की एक बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में सांख्यिकी कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा किये जा रहे वादा खिलाफी पर आक्रोश व्यक्त किया.
मौके पर उपस्थित संघ के सचिव सोनल राज, कोषाध्यक्ष महेंद्र शर्मा,दीपक कुमार, संजय सिंह, धीरेंद्र कुमार पांडेय, विकास सिंह, नीरज कुमार, अमर किशोर प्रसाद, प्रमोद कुमार, रंजन सिंह, ब्रजकिशोर, संतोष रजक ने भी अपने-अपने बातों के रखा. बैठक में रंजीत साव, प्रकाश साव, विवेक कुमार, सुरेंद्र कुमार,रणधीर साव के अलावे दर्जनों सांख्यिकी स्वयं सेवक कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement