जमुई: चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजाैन गांव निवासी महेश दास उसके पिता डोमन दास ने सहायक अवर निरीक्षक बाल्मिकी प्रसाद व अन्य तीन जवान के खिलाफ सीजेएम के न्यायालय में बेमतलब मारपीट करने पर मामला दर्ज कराया है.दर्ज मामला में महेश के पिता डोमन दास ने बताया कि बारह मई को सुबह मैं अपने घर के पास खड़ा था.
तभी चरकापत्थर थाना के सहायक अवर निरीक्षक बाल्मिकी प्रसाद पुलिस बल के तीन जवानों के साथ आये और पूछा कि तुम्हारा बेटा कहां है. मैंने बताया कि मेरा बेटा घर से बाहर गांव में गया हुआ है. तभी पुलिस कर्मी मेरे साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच महेश भी वहां आ पहुंचा तो वे लोग उसके साथ भी मारपीट किया और बोला कि अगर हल्ला करोगे तो केस में फंसा कर सड़ा देंगे. तुम्हारी पत्नी पंचायत समिति सदस्य है तो क्या बहुत बड़े नेता बन गये हो.