श्री रावत ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर के आदर्शो पर चल कर ही देश का विकास संभव है. उन्होंने कहा कि अब सूबे एवं देश का हर व्यक्ति जाग चुका है. मंत्री श्री रावत ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आंबेडकर जयंती मनाना तभी सार्थक होगा जब हम उनके बताये मार्गो पर चलेंगे.
बीते बीस वर्षो से उक्त स्थल पर मूर्ति नहीं लगाये जाने पर उन्होंने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि अगर आंबेडकर मंच के लोग चाहें तो मैं मूर्ति स्थापित करने में सहयोग करुंगा. मौके पर प्रो रामोतार सिंह, प्रो गौरीशंकर मधुप, शैलेंद्र रावत, बीडीओ अजीत कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल कै यूम,सुबोध केशरी, फागु रविदास, नागेश्वर तुरी मौजूद थे.