उन्होंने सभी शेष बचे विद्यालयों में बच्चों के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति राशि को विद्यालय के खाता में भेजने तथा 26 मार्च से पूर्व सभी विद्यालयों का रंग-रोगन करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व प्रखंड साधनसेवी का प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग करने का निर्देश दिया और शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों को जिले में शिक्षकों के साथ अधिक से अधिक बैठक कर उनकी समस्याओं का निदान करने तथा मेन्यू के अनुसार मध्याह्न् भोजन देने का निर्देश दिया.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मृत्युंजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मसूदन पासवान, समर बहादुर सिंह,महेंद्र झा,जिला कल्याण पदाधिकारी सत्यनारायण राम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.