10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर दिया आवेदन

जमुई : सदर प्रखंड क्षेत्र के कुंदरी सनकुड़हा पंचायत के दर्जनों वार्ड सदस्य गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी को उप मुखिया साधना देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर एक लिखित आवेदन दिया. वार्ड नंबर 8 प्रमोद मंडल, वार्ड नंबर 2 के सहदेव मांझी,वार्ड नंबर 4 के शकुंतला देवी, वार्ड नंबर 6 […]

जमुई : सदर प्रखंड क्षेत्र के कुंदरी सनकुड़हा पंचायत के दर्जनों वार्ड सदस्य गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी को उप मुखिया साधना देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर एक लिखित आवेदन दिया.

वार्ड नंबर 8 प्रमोद मंडल, वार्ड नंबर 2 के सहदेव मांझी,वार्ड नंबर 4 के शकुंतला देवी, वार्ड नंबर 6 के पुटुस देवी, वार्ड नंबर 13 के कुलो देवी, वार्ड नंबर नौ के गीता देवी, वार्ड नंबर 14 के सुनीता देवी, वार्ड नंबर 3 के रंजना देवी सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि उप मुखिया अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह हैं.अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं. हम लोगों के साथ उनका अच्छा व्यवहार नहीं है .
उन लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से विश्वास मत लाने को लेकर एक निश्चित तिथि घोषित करने का भी मांग किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि वार्ड सदस्यों के द्वारा दिये गये आवेदन की जांच करके वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार न्याय संगत कार्य किया जायेगा.
सरपंच के घर में चोरी
झाझा. थाना क्षेत्र के माहपुर पंचायत के सरपंच रेखा देवी के पति कपिल राम ने घर में चोरी होने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि चोरों ने ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों रुपए की संपत्ति चुरा लिया. हमलोग बुधवार की देर रात्रि लगभग 10:00 बजे चितोचक स्थित नये आवास पर सोने गये थे. पुराने मकान में घर के कुछ सदस्य रहा करते हैं.
तभी रात में चोरो ने बंद कमरा का दो ताला तोड़कर टीवी सहित सभी सामान चुरा लिया. रात के लगभग दो बजे उस घर में सोये एक परिजन की नींद खुली तो देखा कि दरवाजा का ताला टुटा हुआ है और सामान गायब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें