मुलतला : थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर पंचायत के आरपत्थर गांव के समीप सतमहुआ जंगल से मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. मृतक के गले में गमछा लपेटा हुआ था और बगल में एक खाली बोरा भी पड़ा था, जबकि करीब 20 -25 मीटर की दूरी पर भी एक गमछा और एक खाली बोरा पड़ा था, जिसे पुलिस कब्जे में लिया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजकर छानबीन में जुट गयी है.
Advertisement
कुख्यात उपेंद्र यादव का शव बरामद
मुलतला : थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर पंचायत के आरपत्थर गांव के समीप सतमहुआ जंगल से मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. मृतक के गले में गमछा लपेटा हुआ था और बगल में एक खाली बोरा भी पड़ा था, जबकि करीब 20 -25 मीटर की दूरी पर भी […]
जिसके बाद मृतक की पहचान देवघर जिला के रिखिया थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव का निवासी कुख्यात उपेंद्र यादव के रूप में की गयी, जिस पर थाने में दर्जनों मामले दर्ज है. उक्त बातों की जानकारी देते हुये झाझा एसछीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतित होता है की इसकी हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया है, पुलिस मामले को ले गंभीरता से छानबीन कर रही है.
ग्रामीणों की माने तो बीते सोमवार की रात उक्त शव को एक चारपहिया वाहन से कुछ लोगों के द्वारा यहां पर फेंका गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह बताते हैं कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि पहले मारपीट कर गमछा से गला दबाकर हत्या कर यहां पर फेंका गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद काफी कुछ पता चल सकेगा. पुलिस सभी साक्ष्य को एकत्रित कर छानबीन में जुट गयी है.
लगमा नहर से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के लगमा गांव जाने वाली नहर से पुलिस ने मंगलवार को अवैध तरीके से बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी सदर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त स्थान से अवैध तरीके से बालू का परिचालन किया जा रहा है. जिसके बाद हमने कार्रवाई किया है तथा सभी ट्रैक्टर को जब्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement