20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश के साथ वज्रपात से एक की मौत

चंद्रमंडीह : गुरुवार अहले सुबह महुआ चुनने जा रहे सलैयाटाड़ गांव निवासी पचपन वर्षीय अर्जुन यादव की मौत वज्रपात से हो गयी. जानकारी के अनुसार चकाई थाना क्षेत्र के फरियताडीह पंचायत अंतर्गत सलैयाटाड़ गांव निवासी अर्जुन यादव गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर वालों से कहकर महुआ चुनने के लिये घर से कुछ ही […]

चंद्रमंडीह : गुरुवार अहले सुबह महुआ चुनने जा रहे सलैयाटाड़ गांव निवासी पचपन वर्षीय अर्जुन यादव की मौत वज्रपात से हो गयी. जानकारी के अनुसार चकाई थाना क्षेत्र के फरियताडीह पंचायत अंतर्गत सलैयाटाड़ गांव निवासी अर्जुन यादव गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर वालों से कहकर महुआ चुनने के लिये घर से कुछ ही दूर गया था कि अचानक बूंदा-बूंदी बारिश के साथ जोरदार बिजली कड़कने के साथ ही वज्रपात हो जाने से अर्जुन की मौत तत्क्षण हो गयी.

शौच के लिये जा रहे कुछ ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक अर्जुन के शव को पकड़कर दहाड़ मार-मार कर रोने-बिलखने लगे. जिससे पूरा परिजनों में मातम सी छा गयी. घटना के बाद हल्की बारिश हो ही रही थी.
इसके बावजूद भी चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीणों ने मृतक के शव के पास पहुंच कर आश्चर्यजनक घटना को देख दर्जनों लोग आश्चर्य चकित रह गये. वहीं घटना की खबर पाकर फरियताडीह पंचायत के मुखिया राजेंद्र यादव ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी तथा इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद करने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा की सरकार द्वारा आकस्मिक मौत पर प्रावधान के अनुसार मिलने वाली सहायता राशि दिलवाने के लिये हर संभव प्रयास करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें