झाझा : सोमवार की देर रात्रि को थाना क्षेत्र के माहपुर पंचायत के चितोचक, बोसबगान मुहल्ले में अपराधियों ने एक घर में घुसकर हथियार के बल पर सोने-चांदी के जेवरात के अलावे हजारों रुपया की नकदी लूट ली. पीड़ित महिला बिंदु देवी ने बताया कि सोमवार की रात्रि लगभग एक बजे चार अपराधी घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास कर रहा था.
नींद टूटने पर शोर करने की कोशिश के दौरान अपराधियों में गले पर हथियार रखते हुए जेवरात में पायल, कान की बाली तथा नगद रुपया छीन कर भाग गये.