वीसी के माध्यम से राजस्व वसूली में वृद्धि करने का दिया निर्देश
Advertisement
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जले ट्रांसफॉर्मरों को शीघ्र बदलें : निदेशक
वीसी के माध्यम से राजस्व वसूली में वृद्धि करने का दिया निर्देश जमुई : राज्य सरकार के विद्युत बोर्ड के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व वसूली में वृद्धि करने का निर्देश विद्युत कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार को दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में तय समय […]
जमुई : राज्य सरकार के विद्युत बोर्ड के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व वसूली में वृद्धि करने का निर्देश विद्युत कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार को दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में तय समय सीमा के अंदर जले हुए ट्रांसफार्मर को हर हाल में बदलें और लोगों को सही तरीके से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं. बकायेदारों का लाइन काटे और खराब मीटर को जल्द से जल्द बदलें. सही तरीके से लोगों के मीटर रीडिंग कराएं. चोरी से बिजली जलाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें. तीन हजार से अधिक जिनके पास बिजली बिल बकाया है उनका भी लाइन काटें.
बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए सघन छापामारी अभियान चलाएं और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें. जो लोग बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं उन्हें जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराएं. मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता परियोजना ब्रजेश कुमार समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement