सोनो के करमटिया से एसटीएफ, सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
जमुई : दो नक्सली पकड़ाया, विस्फोटक व पिस्तौल जब्त
सोनो के करमटिया से एसटीएफ, सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार नक्सली संजय यादव नक्सली जोनल कमांडर अरविंद यादव का है भाई सोनो : थाना क्षेत्र के करमटिया जंगल से पुलिस ने रविवार को नक्सल गतिविधि में शामिल दो नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री, देसी पिस्टल व नक्सल लेटर हेड के साथ गिरफ्तार किया […]
गिरफ्तार नक्सली संजय यादव नक्सली जोनल कमांडर अरविंद यादव का है भाई
सोनो : थाना क्षेत्र के करमटिया जंगल से पुलिस ने रविवार को नक्सल गतिविधि में शामिल दो नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री, देसी पिस्टल व नक्सल लेटर हेड के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के भेलवा मोहनपुर निवासी जमुना यादव का पुत्र संजय यादव(27) व झाझा थाना क्षेत्र के माहपुर निवासी पैक्स अध्यक्ष प्रेम नाथ यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव (25) के रूप में कई गयी है. गिरफ्तार संजय यादव नक्सली जोनल कमांडर सह नक्सली प्रवक्ता अरविंद यादव उर्फ अविनाश का भाई बताया जाता है जबकि मुकेश यादव अरविंद का बहनोई बताया जाता है.
दोनों के पास से पुलिस ने देसी लोडेड पिस्टल, विस्फोटक सामग्री, नक्सल लेटर हेड की फोटो कॉपी व मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार संजय चरकापत्थर थाना क्षेत्र के दुधनिया निवासी हेमन यादव हत्याकांड में भी नामजद है. थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि ये सभी अपने साथियों के साथ करमटिया जंगल में किसी घटना को अंजाम देने के लिए बैठक करने आये थे.
दो नक्सली गिरफ्तार…
उन्होंने बताया कि उन्हें रविवार को गुप्त सूचना मिली कि कुहिला से उत्तर करमटिया जंगल मे कुछ नक्सली जुटे हुए हैं. सोनो पुलिस के अलावे झाझा एसटीएफ व महेश्वरी सीआरपीएफ की एक टीम बनाकर वे उक्त स्थान की घेराबंदी किये. उन्होंने देखा कि जंगल के पास खड़ी एक बाइक पर सवार होकर दो युवक भागने लगे. सुरक्षाबलों ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ा. बाइक के पीछे बैठे युवक की पहचान भेलवा मोहनपुर निवासी संजय यादव व बाइक चला रहे युवक की पहचान माहपुर निवासी मुकेश कुमार यादव के रूप में हुई.
पुलिस ने जब तलाशी लिया तब संजय के पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल मिला. उसके जेब से दो मोबाइल व उसके पास से बरामद झोला में दो इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दो जिलेटिन व दस मीटर बिजली का तार बरामद किया गया जबकि बाइक पर आगे बैठे मुकेश की जेब से माओवादी बिहार झारखंड सीमा जोनल कमिटी लिखे नक्सल लेटर हेड का कई फोटोकॉपी,
कॉपी व दो मोबाइल मिले हैं. पुलिस ने इन तमाम सामान के साथ साथ बाइक को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक मुकेश रिश्ते में संजय का बहनोई लगता है. संजय के पिता पूर्व में ही हेमन यादव हत्याकांड में जेल में है. विदित हो कि चार-पांच दिन पूर्व संजय के घर नक्सली प्रवक्ता अविनाश के पुराने कांडों को लेकर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कुर्की जब्ती किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement