19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड से मौत, सड़क हादसे व चोरी की वारदातों में हुई बढ़ोतरी सर्दी का सितम

जमुई : सर्दी का मौसम आते ही ओर लोग ठंड व सिहरन से त्राहिमाम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर चोरों के लिए यह राहत का सबब बनता जा रहा है. आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 15 दिनों में जिले में चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. अलग-अलग प्रखंड में एक दर्जन […]

जमुई : सर्दी का मौसम आते ही ओर लोग ठंड व सिहरन से त्राहिमाम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर चोरों के लिए यह राहत का सबब बनता जा रहा है. आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 15 दिनों में जिले में चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. अलग-अलग प्रखंड में एक दर्जन से भी अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है. वहीं ठंड अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान ले चुकी है. वहीं अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो दर्जन से भी अधिक लोग घायल हुए हैं.

बताते चलें कि इस दौरान जिले के खैरा, गिद्धौर, सोनो, सिकंदरा व लक्ष्मीपुर प्रखंड में अब तक ठंड से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. पुलिस जहां चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है वहीं प्रशासन सर्दी से मर रहे लोगों की ओर ध्यान नहीं दे पा रही है.

ठंड हो गयी है जानलेवा
खैरा थाना क्षेत्र में बीते सात दिनों में सात से अधिक दुकानों में चोरी हो चुकी है. बीते 31 दिसंबर को थाना क्षेत्र के बल्लोपुर में एक मोबाइल की दुकान में चोरों ने ताला तोड़कर हजारों का माल उड़ा लिया. इससे पूर्व बीते 30 दिसंबर को खैरा मुख्य बाजार स्थित हाइस्कूल चौक पर देर रात चोरों ने दो गुमटी का ताला तोड़कर हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली थी. बीते 25 दिसंबर को खैरा थाना क्षेत्र के हरदीमोह बाजार से चोरों ने दो दुकान का शटर तोड़कर 70 हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली.
जानकारी के अनुसार चोरों ने रविवार देर रात इस घटना को अंजाम दिया. इसके अलावे बीती रात्रि थाना क्षेत्र के एक घनबेरिया गांव में ठंड लगने से युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार घनबेरिया निवासी स्व चाको सिंह के 33 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार सिंह की ठंड लगने से मौत हो गयी. इससे पूर्व बीते छह जनवरी को थाना क्षेत्र में महज चार घंटे में तीन लोगों की ठंड से मौत हो गयी. साथ ही प्रखंड में तीन महिलाओं सहित कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के अनुसार थाना के चितरवार गांव के नैया टोला में तीनों लोगों की मौत ठंड लगने से हो गयी. मृतकों में दो महिला व एक पुरुष शामिल हैं. जानकारी के अनुसार शनिवार अहले सुबह चार बजे 40 वर्षीय जंगली खैरवार की मौत हो गयी. इसके उपरांत सुबह पांच बजे तेतर खैरवार की 43 वर्षीय पत्नी जीरवा देवी ने ठंड से अपना दम तोड़ दिया. सुबह आठ बजे चांदो खैरवार की 45 वर्षीय पत्नी समरी देवी भी ठंड की भेंट चढ़ गयी थी.
कुहासे के कारण हादसों में इजाफा. चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में बढ़ते कुहासे व शीतलहरी भरी ठंड से सड़क दुर्घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है. एक जनवरी को चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर सिरसिया मोहनपुर के पास घने कोहरे के कारण पूजा अर्चना कर लौट रहे मजफ्फरपुर तुर्की ओपी के सुमेरा निवासी संतोष कुमार, पकड़ी इस्माइल निवासी भोला गुप्ता, पूर्णिया निवासी दीपक कुमार सोनी, वसुधा केंद्र संचालक अरुण कुमार व सुनील कुमार की मौत मौके पर सड़क दुर्घटना में हो गयी थी.
सोनो थाना क्षेत्र में बीते 15 दिनों में चार सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत व 22 लोग घायल हुए हैं. बीते आठ जनवरी 2018 को बटिया चिरेन पुल पर मैजिक, बाइक व ट्रक की भिड़ंत हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत एक दर्जन लोग घायल. बीते पांच जनवरी को राजपुर लिफ्ट के समीप ऑटो व मारुति की टक्कर हो चोरी थी जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे. बीते महीने की 14 दिसंबर को भी कोहरे के कारण बटिया-चिरेन पुल पर दो ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गयी थी. जिसमें चालक की मौत व सहायक घायल हो गये थे. वहीं उसी दिन सोनो-झाझा मार्ग के पैनवाजन के समीप दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार चार लोग घायल हो गए थे. सिकंदरा थाना क्षेत्र में घने कुहासे के कारण दो सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत व 12 लोग घायल हो गये.
एक जनवरी को प्रखंड मुख्यालय के नवादा रोड स्थित थाना मोड़ के समीप दो ट्रकों की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गये. पांच जनवरी को ट्रक व टवेरा की टक्कर में टवेरा चालक की मौत हो गयी. सिमुलतला थाना क्षेत्र के खुरंडा गांव में सोमवार की रात्रि 70 वर्षीय बिहारी यादव की मृत्यु ठंढ लगने से हो चोरी थी. लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में ठंड से दो लोगों की मौत हो चुकी है. गिद्धौर थाना क्षेत्र में बीते दो जनवरी मंगलवार को प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के पूर्वी कोल्हुआ साव टोला निवासी सीताराम साव की 40 वर्षीय पत्नी ललिता देवी की ठंड की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें