सरौन(जमुई) : बीते गुरुवार की रात भाकपा माओवादियों ने चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बामदह बाजार स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय की दीवार पर परचा चिपकाकर विकास कुमार, अमित शाह, लीलो साह, सुधीर मोदी व मुन्ना केशरी नामक व्यक्ति को निशाना बनाया है. चिपकाये पोस्टर में इन लोगों को आगाह किया गया है. एक परचा में चोरी सामान खरीदने वालाे होश में आओ तथा दूसरे परचा में पार्टी का आदेश नहीं मानने वालों को सजा दिये जाने की बात कही गयी है.
इसकी सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर परचा को उखाड़ कर अपने कब्जे में कर लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह किसी शरारती तत्व का कार्य प्रतीत होता है. पुलिस इसे लेकर छानबीन कर रही है. बताते चलें कि परचा चिपका कर धमकी दिये जान से नामजद लोगों के परिवारों में दहशत व्याप्त है.