10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने कहा, नोटबंदी गरीबों की आर्थिक आजादी की लड़ाई

जमुई : भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्थानीय कार्यालय परिसर में बुधवार को नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष बृजनंदन सिंह ने की. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं से बृजनंदन सिंह ने कहा कि आठ नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के […]

जमुई : भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्थानीय कार्यालय परिसर में बुधवार को नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष बृजनंदन सिंह ने की.

मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं से बृजनंदन सिंह ने कहा कि आठ नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नोटबंदी का ऐतिहासिक फैसला किया गया था. जो गरीबों की आर्थिक आजादी की लड़ाई थी. पूरे देश को इस दिन पर बहुत गर्व है. पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि कालाधन के खिलाफ सरकार ने नोटबंदी लागू किया था व पार्टी की ओर से पूरे देश में आठ नवंबर को कालाधन विरोध दिवस मनाया जा रहा है.

जिला उपाध्यक्ष सुबोध सिंह व महामंत्री विवेक सिंह ने कहा कि राजद व कांग्रेस समेत वामपंथी पार्टी के लोग नोटबंदी के खिलाफ सड़क पर रैली निकाल रहे हैं. साथ ही विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. यह उनकी हताशा का परिचायक है. नगर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व भाजपा नेता सोनेलाल पासवान ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त रहने वाले राजद व कांग्रेस का लोग नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं. इनसबों को देश की जनता पूर्णरुपेण नकार चुकी है व ये लोग अपना वजूद बचाने के लिए नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं. इस अवसर पर मुख्तार अंसारी, अनिल पाठक, कृष्ण कुमार सिंह, राहुल भवेश, सौदी महतो, सुमित कुमार सिंह, सत्यनारायण पंडित समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें