22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीट की बदबू से घर में रहना व सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

नियम का उल्लंघन. मुख्य सड़क पर बेची जा रही मीट व मछली जमुई : नगर क्षेत्र की मुख्य सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर खुले में मीट व मछली की दुकानें चल रही हैं. ऐसे में जहां लोगों को इनसे उठती बदबू के बीच रहना पड़ रहा है. इस बात को लेकर लोगों ने चर्चा करते […]

नियम का उल्लंघन. मुख्य सड़क पर बेची जा रही मीट व मछली

जमुई : नगर क्षेत्र की मुख्य सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर खुले में मीट व मछली की दुकानें चल रही हैं. ऐसे में जहां लोगों को इनसे उठती बदबू के बीच रहना पड़ रहा है. इस बात को लेकर लोगों ने चर्चा करते हुए कहा कि इन मीट की दुकानों को शहर की आबादी से दूर किसी निश्चित स्थान पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाना चाहिए. लोगों का कहना है कि शहर के मुख्य मार्गों पर मीट व मीट से बनी दम घुटने वाले दुर्गंध खुलेआम बेचा जा रहा है.
इतना ही नहीं इन व्यवसायियों द्वारा सफाई व्यवस्था भी बिगाड़ कर रखी है. दुकानदार सड़क पर गंदगी तो फैलाते हैं, लेकिन इसकी सफाई नहीं करते. लिहाजा सड़क पर पसरी गंदगी की बदबू से राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. विशेष बात तो यह है कि शहर में चल रही ज्यादातर दुकानों के तो लाइसेंस भी नहीं है. चिकन या किसी और मांस की बिना जांच कराये ही उसे धड़ले से बेचा जा रहा है. जिससे शहर में कोई भी बड़ी बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है. लेकिन ना स्वास्थ्य विभाग और न ही नगर परिषद को इस बात का ध्यान है. अगर यही हाल शहर में कुछ दिन और रहें तो शहर में बिमारी का आना कोई नहीं रोक सकता है.
कई दुकानदारों को नहीं है लाइसेंस
बाजार से अलग होनी चाहिए दुकानें
चैंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह बताते हैं कि बाजार से हटकर इस तरह की दुकान होनी चाहिए. इन दुकानदारों को हरहाल में सरकारी मापदंड का पालन करना चाहिए. प्रशासन द्वारा इसे लेकर उचित कदम उठाना चाहिए. जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
प्रशासन को करनी होगी पहल
समाजसेवी कैलाश बिहारी सिंह बताते हैं कि सरकार के द्वारा खुले में मांस बेचना प्रतिबंधित किया गया है. फिर भी दुकानदार नियमों को ताक पर रख कर व्यवसाय कर रहे हैं. इन दुकानदारों को नियम के तहत कार्य करने को लेकर प्रशासन को पहल करने की आवश्यकता है.
सड़क किनारे उपयुक्त नहीं हैं दुकानें
शिक्षाविद प्रो. गौरी शंकर पासवान बताते हैं कि इस तरह की दुकान सड़क किनारे होना कहीं से उपयुक्त नहीं है. इन दुकानदारों के द्वारा सरकारी मापदंड का भी खुलेआम उल्लंघन किया जाता है. आवश्यकता है इन दुकानदारों को सरकारी मापदंड के अनुसार दुकान चलाने की. स्थानीय प्रशासन को भी इसे लेकर उचित कदम उठाना चाहिए.
शहर से दूर हो दुकानें
भाजपा जिलाध्यक्ष भास्कर सिंह बताते हैं कि मुख्य मार्गों पर ऐसी दुकानों को शहर से दूर रहना चाहिए. यह सभी दृष्टिकोण से उचित हो सकेगा. प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें