17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद : दोनों पक्ष से एक दर्जन लोगों को बनाया गया नामजद, कुल्हाड़ी से किया हमला, चार गंभीर

खैरा(जमुई): थाना क्षेत्र के गोली पंचायत अंतर्गत मसरहंडी गांव में भूमि विवाद को लेकर रविवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा लाया […]

खैरा(जमुई): थाना क्षेत्र के गोली पंचायत अंतर्गत मसरहंडी गांव में भूमि विवाद को लेकर रविवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा लाया गया, जहां गंभीर हालत में चार लोगों को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर किया गया. एक पक्ष के घायल लक्ष्मण यादव ने बताया कि गांव के ही कालेश्वर यादव से रास्ता को लेकर पूर्व से जमीन विवाद चलता आ रहा है.

रविवार सुबह कालेश्वर और उसके परिजनों को हमलोग रास्ते पर रहे खंभा हटाने को कहने गये. तभी कालेश्वर यादव, उसका भाई भुना यादव, भुट्टो यादव, फुलास यादव उमेश यादव व भतीजा ओंकार यादव ने मेरे परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें मैं, मेरी मां सरिता देवी तथा मेरा भाई सुनील यादव, कैलाश यादव को गंभीर चोट आयी है. दूसरे पक्ष के कालेश्वर यादव ने बताया कि मेरा और लक्ष्मण का घर एक दूसरे के बगल में ही है. परंतु घर से निकलने के लिए रास्ता नहीं होने के कारण अक्सर दोनों परिवार में विवाद चलता रहता है.

पूर्व में इसको लेकर हुई पंचायत में यह फैसला लिया गया था कि रास्ते के लिए आधा-आधा जमीन हम दोनों को देना होगा, परंतु वे लोग अब जमीन देने से मना कर रहे हैं. इसी बात को लेकर लक्ष्मण यादव, अपने भाई सुनील यादव, कैलाश यादव, मां सरिता देवी के साथ आया और मेरे घर के आगे लगे छप्पर को काट कर गिरा दिया मेरे परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस घटना में मेरे भाई और भतीजा को गंभीर चोटें आयी है. दोनों पक्ष ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस ने कालेश्वर यादव, भुट्टो यादव, फुलास यादव व ओंकार यादव को हिरासत में लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें