19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन भर घूम-घूमकर जायजा लेते रहे अधिकारी

जमुई : शहर में मंगलवार को शांति व्यवस्था बनाने रखने को लेकर सभी अधिकारी दिन भर जद्दोजहद करते दिखे. पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव, डीएम डा. कौशल किशोर, एसपी जयंतकांत ,एसडीओ सुरेश प्रसाद, बीडीओ विनित कुमार, एसडीपीओ नेशार अहमद शाह, थानाध्यक्ष संजय कुमार भी अलग अलग वाहनों पर सवार होकर दिन भर घूम घूम कर […]

जमुई : शहर में मंगलवार को शांति व्यवस्था बनाने रखने को लेकर सभी अधिकारी दिन भर जद्दोजहद करते दिखे. पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव, डीएम डा. कौशल किशोर, एसपी जयंतकांत ,एसडीओ सुरेश प्रसाद, बीडीओ विनित कुमार, एसडीपीओ नेशार अहमद शाह, थानाध्यक्ष संजय कुमार भी अलग अलग वाहनों पर सवार होकर दिन भर घूम घूम कर हालात का जायजा लेते दिखे. साथ ही विभिन्न चौक चौराहों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को भी निर्देश देते नजर आये. कई बार सभी अधिकारी एक ही साथ एक ही मार्ग में भ्रमण करते और लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने का निर्देश देते भी दिखे.

प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारी भी प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्वक कराने के लिए लोगों को शांत कराते और संयम से काम लेने तथा प्रतिमा विसर्जन कार्य में सहयोग देने का अपील करते दिखे. प्रतिमा विसर्जन के लिए लोगों के भीड़ को लेकर भी अधिकारी काफी परेशान दिखे. वहीं अलग अलग पदाधिकारी अलग अलग मार्गों पर घूम घूम कर वर्तमान हालात का भी मुआयना करते दिखे. अधिकारियों की दिन भर चौकसी के कारण मंगलवार को पूरे नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रही और लोग शुकून के साथ अपने अपने घरों के समीप खड़े नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें