जमुई : जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच तनाव के बाद दूसरे दिन सोमवार को भी शहर में उपद्रवियों ने उपद्रव किया. इस दौरान सड़कों पर पत्थरबाजी हुई तथा लोगों को भी निशाना बनाया गया. कुछ लोगों को चोटें लगने की सूचना है. हालांकि सामाचार लिखे जाने तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी. शुक्रवार देर शाम विसर्जन के दौरान शहर के थाना चौक के समीप दो पक्षों में जम कर पत्थरबाजी हुई थी. इसके बाद रविवार पूरे दिन शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई थी.
सोमवार सुबह मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव, डीएम डा कौशल किशोर तथा एसपी जयंतकांत की अपील के बाद शहर में शांति व्यवस्था बना कर धार्मिक जुलूस निकालने की कोशिश की गयी थी, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गयी तथा छतों से पत्थरबाजी शुरू हो गयी. फिलहाल शहर की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. लोग अपने घर में दुबके हुए हैं. शहर के प्रबुद्ध लोगों ने सभी लोगों से धैर्य बनाये रखने के साथ ही शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है.